Destiny 2050
Destiny 2050
समय: 11:20
स्थान: नयागांव
दिनांक : 20 नवंबर 2017
आज मैं जो बताने जा रहा हूँ वो कुछ महीने पहले की बात है जो एक आयसि घटना से संबंधित है जो पूरी तरह से वास्तविक जीवन से संबंध रखता है । इस घटनाक्रम को बनाने में जो पत्तर एवं स्थान काल्पनिक है इनका किसी से कोई संबंध नहीं है।
अगस्त 2017, नयागांव के परषिद कॉलेज पंडित युगल किशोर सिंह महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू थी । नामांकन दाखिल करने दूर दूर से लोग अपने बच्चों को ले के आये हुवे थे । लोगों का तांता लगा हुआ था । भिड़ को देखने पुराने छात्र भी कॉलेज के चक्र काट रहे थे । उन छात्रों में एक छात्र अन्नी सिंह था जो उस कॉलेज का छात्र नेता भी था, वो अपने मित्रों के साथ कॉलेज के कैंटीन में बातें कर रहा था । चाय पी चाय आ रही थी नई नई बातें आपस मे रखी जा रही थी । सभी साथी अपने धुन में थे पर अन्नी उस दिन संत था । रोज महफ़िल में चारचांद लगाने वाले अन्नी को संत देख उसके परम मित्र चंदू ने उससे पूछा 'क्या हुआ भी तुम आज क्यों उदाश हो? ' अन्नी ने कोई जबाब नही दिया फिर उसके सभी मित्र उससे यही सवाल पूछने लगे तब अन्नी ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा भाई तुमलोग मेरा मजाक नही उड़ाओगे तो है मैं तमको सारि बातें बताऊंगा ! सभी ने उससे वादा किया कि कोई मजाक नही उड़ेगा । उनपे भरोषा कर के अन्नी ने कहा " भाई लोग मुझे लगता है प्यार हो गया है" यह सुन कर सभी मित्र खुश हो गए और उसकी बातों को सुनने की उत्सुकता दिखाते हुवे उससे पूछा ' भाई ये कब हुआ और किससे हुआ' ।
उनके सवाल का जबाब देते हुवे अन्नी ने कहा आज सुबह हुवा कॉलेज में एक लड़की को जब मैंने देखा तो मुझे लगा मुझे कुछु हुवा बाद में जब उसका चेहरा मेरे नज़रों के सामने आने लगा तब मुझे एहसाह हुवा की मुझे उससे प्यार हो गया। अन्नी की बात सुन उसके साथी उस लड़की का नाम उससे पूछने लगे तब अन्नी ने कहा कि मैं ना नाम जनता हूँ और न है कुछ और बस अवि थोड़ी देर पहले उसे मैं पहली बार देखा हूँ कॉलेज में यह सुन कर चंदू बोलै भी तब तो वो अभी भी कॉलेज में होगी चलो पता करते है । इतना सुनते ही सभी लोग कैंटीन से अपने अपने गाड़ी से उसकी खोज में पूरे कॉलेज के चक्कर लगाने लगे। कुछ समय बाद सब थक हार के वापस कैंटीन आ गए और एक दूसरे से पूछने लगे मिली कि नही सब का जबाब एक था कि नही मिली । यह सुन कर अन्नी और चिंतित हो गया उसे लगने लगा कि मानो उसने उसको खो दिया हो । सभी मित्र अन्नी को दिलासा देने लगे फिर कुछ देर बाद सब अपने अपने घर को रवाना हो गए।
अन्नी भी अपने घर आ गया था पर अपना दिल कॉलेज के किसी कोने में उस लड़की के कहती छोड़ आया था। घर पर अन्नी दिन रात गण सुनने लगा । दिल टूटे आशिक़ की तरह घर मे है रहने लगा । कॉलेज भी नही जाता था, हमेशा उस अनजान लड़की की याद में खोया रहता था जिसके बारे में वो कुछ भी नही जानता था । एक दो दिन उसके दोस्तों ने उसे कॉलेज ले जाने के लिए बहुत कोसिस की पर वो अपने दोस्तों को कॉलेज आने से साफ मन कर देता था । कई दिन बीतते गए पर अन्नी उसे नही भूल पाया 20 अगस्त 2017 की सुबह चंदू अन्नी से मिलने उसके घर आया । अन्नी से यूँही बातों बातों में उसने बताया कि यार एक लड़की है जो बिल्कुल वैसी दिखती है जैसा तुमने बताया था । इतना सुन्ना था कि अन्नी ने उससे उस लड़की का पूरी जानकारी लेने लगा तो चंदू बोलै भाई मैं तो बस उसे दूर से एक दो बार देखा हूँ अगर कोई दिकत नही है तो चलो कॉलेज क्लास भी कर लेना और उस लड़की को भी देख लेना । अन्नी तैयार हो गया चंदू की बातों पे ओर कॉलेज आ पहुँचा । कॉलेज में सभी लोग उसे देख के हैरान थे कि आज ये इतने दिन बाद कॉलेज कैसे आ गया, चंदू ने इसे कोन सा पाठ पढ़ा दिया कि ये दौड़ा चला आया। सभी इन्ही बातों में उलझे हुवे थे और उधर अन्नी की नज़रे उस लड़की की तलाश में कॉलेज के कोने कोने में गड़ाए हुवे थी ।
बहुत देर इधर उधर ढूंढने के बाद भी जब वो नहीं मिली तो अन्नी अपने क्लास चला गया । क्लास कर के वापस आते समय जब वो अपने जूनियर क्लास को पर कर रहा था तभी उसकी नज़र उस लड़की पा पड़ी जिसे वो इतने दिनों से ढूंढ रहा था । मानो अन्नी को भगवान नज़र आ गए हो, उसकी खुशी देखने लायक थी । चंदू दूर से अन्नी को देख रहा था अन्नी को खुश देख उसके सभी दोस्त खुश हो गए और अन्नी को पार्टी देने को कहा। अन्नी सब की बात मानते हुवे सबको चाय पार्टी के लिए कैन्टीन ले गया और सबको चाय समोसा ओर पकोड़ा की पार्टी देने लगा । तभी कैन्टीन में वो लड़की और उसकी 4 दोस्त भी चाय पीने आ गई । अन्नी उसे देख सब कुछ भूल गया चंदू उसे पकड़ के कोने में बिठा दिन जहा से वो लड़की साफ दिख रही थी । जब तक वो लड़की कैन्टीन में थी तब तक अन्नी उसी कोने में बैठा उसे देखता रहा । उसके जाने के बाद अन्नी ने अपने सारे दोस्तों को उसकी पूरी जानकारी लेने को कहा। सभी लोग तैयार हो गए और फिर अपने अपने घर चले गए।
Comments
Post a Comment