Interview Questions About Ancient Skills Knowledge By Basant Ji (Artisan Ministry) ( प्राचीन कौशल ज्ञान ) बसंत जी से किये गए साक्षात्कार की प्रश्नावली । (कारीगर मंत्रालय)

Ancient Skills Knowledge

प्राचीन कौशल ज्ञान

1. आप कारीगरी के क्षेत्र में कितने वर्षों से कार्यरत हैं, और आप कारीगर परिवारों के लिए क्या करना चाहते हैं ?

2. कारीगर विश्वविद्यालय की संकल्पना आपके मन मे कब और क्यों आई, इसके लिए अभी आप क्या-क्या कर रहे हैं ?

3. भारत सरकार से आप कारीगरों के उत्थान के लिए किस प्रकार का सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं ?

4. कारीगरों के लिए कार्य करने से आपको क्या मिलता है , इसके पीछे आपका क्या मकसद है ?

5. कारीगर ज्ञानपीठ में किन-किन प्रकार की कला कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ?

6. कारीगर विश्वविद्यालय और कारीगर ज्ञानपीठ में क्या अंतर व समानता है , इन दोनों को शुरू करने में आपकी क्या भूमिका है ?

7. देशभर में कारीगरी की शिक्षा को बढ़ाने के पीछे आपका क्या उद्देश्य है , इससे आम लोगों को किस प्रकार लाभ मिलेगा ?

8. वर्तमान में चल रही शिक्षा नीति व शिक्षा प्रणाली में कारीगर कौशल कला विज्ञान के पाठ्यक्रम को किस प्रकार से संलग्न किया जा सकता है ? इसमें भारत सरकार की क्या भूमिका रहेगी ?

9. आगामी वर्षों में कारीगरी एवं कारीगरों के लिए विकास हेतु आपकी ओर से किस प्रकार का प्रयास चल रहा है ? इससे इन्हें क्या लाभ होगा ?

10. कारीगर की कारीगरी की वजह से भारत प्राचीन काल से ही विश्व में अपना परचम लहराता आया है, फिर भी आज कारीगर इतनी पिछड़ी स्थिति में क्यों है? इसके पीछे किनका हाथ है ? उनकी स्थिति किस प्रकार से सुधारी जा सकती है?

Comments

Popular posts from this blog

शोध प्रारूप का अर्थ, प्रकार एवं महत्व

अभिप्रेरणा अर्थ, महत्व और प्रकार

वित्तीय प्रबंध की प्रकृति, क्षेत्र तथा उद्देश्य